Viral Video: इस अनोखी तकिए पर आराम से लेटकर मूवी देखता नजर आया खरगोश, क्यूटनेस पर दिल हारे यूजर्स

Digital media News
By -
0
Viral Video: इस अनोखी तकिए पर आराम से लेटकर मूवी देखता नजर आया खरगोश, क्यूटनेस पर दिल हारे यूजर्स
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) से जुड़े यूं तो कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कई वीडियो देख हैरानी होती है, जबकि कुछ वीडियो इतने क्यूट होते हैं कि उन्हें देखकर दिन बन जाता है.

खासकर, नन्हे जानवरों की क्यूटनेस और उनका शरारती अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है. कई जानवरों को आपने इंसानों की तरह कोई न कोई हरकत करते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी खरगोश (Rabbit) को इंसानों की तरह आराम से टैबलेट (Tablet) पर फिल्म (Movie) देखते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर खरगोश का एक दिल जीतने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो गाजर को तकिया बनाकर उस पर आराम फरमाते हुए टैबलेट पर मूवी देख रहा है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जी रहा है. शेयर किए जाने के बाद महज कुछ ही समय में इसे 158.4k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- कोई नाटक नहीं है, बस आराम करो, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- जिंदगी अच्छी है. यह भी पढ़ें: Wild Dogs Fiercely Chase Rabbit: जंगली कुत्तों ने खरगोश का जमकर किया पीछा, रोमांचकारी ड्रोन फूटेज वायरल



वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खरगोश इंसानों की तरह आराम के मूड में नजर आ रहा है. वो गाजर को तकिया बनाकर अपने सिरहाने रख लेता है और उस पर टिककर लेट जाता है, फिर अपने सामने रखे टैबलेट में चल रही एनिमेशन फिल्म को आराम फरमाते हुए देखने लगता है. अपनी जिंदगी के मजे लेते इस क्यूट खरगोश का क्यूट अंदाज देख हर कोई उस पर अपना दिल हार रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)