Viral Video: ओरांगुटान ने हवा में कुछ इस तरह फेंका ये जीव, जैसे ओलंपिक में खेल रहा हो, देखें भयानक वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: ओरांगुटान ने हवा में कुछ इस तरह फेंका ये जीव, जैसे ओलंपिक में खेल रहा हो, देखें भयानक वीडियो
Orangutan throw possum in Air: एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक ओरांगुटान एक 'पॉस्सम' जीव को हवा में फेंकते हुए दिखता है. ओरांगुटान ने एक टॉवर से पॉस्सम को ऐसे हवा में फेंका मानो जैसे वह ओलंपिक में डिस्कस थ्रो खेल रहा हो.

यह घटना पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में पर्थ चिड़ियाघर में घटित हुई. जब जू में मौजूद लोगों ने इस दृश्य को देखा तो उनकी चीखें निकल गईं. अब इस घटना का एक भयानक वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो को सोशल मीडिया साइट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर @mikescollins नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि ओरांगुटान कैसे उस ‘पॉस्सम’ जानवर को हवा में फेंकता है. जब चिड़ियाघर में मौजूद लोगों ने ओरांगुटान को यह सब करते हुए देखा तो वह चौंक गए और भयभीत होते हुए उनकी चीखें निकल गईं. वीडियो में उन लोगों को ‘ओह् माय गॉड!’ कहते हुए सुना जा सकता है. वीडियो वाकई भयावह है, जिसे देखकर आपकी भी चीखें निकल जाएंगीं.

यहां देखें – ओरांगुटान ने कैसे ‘पॉस्सम’ को हवा में फेंका


क्या बोले चिड़ियाघर के अधिकारी

डेलीस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इस असामान्य घटना के बारे में बात करते हुए पर्थ जू के एक ऑफिसर ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने न्यूज ऑस्ट्रेलिया से कहा, 'जाहिर तौर पर किसी भी जीवित प्राणी की हानि हमें दुखी करती है.' इस घटना का वीडियो सोशल साइट रेडिट पर भी वायरल हो रहा है.

घटना को लेकर क्या बोले लोग

सोशल मीडिया पर वायरल ओरांगुटान के वीडियो ने नेटिजंस को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है. उन्होंने घटना को भयानक और खूनी खेल जैसा बताया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए कई सोशल मीडिया यूजर ने पॉस्सम जीव के प्रति सहानुभूति व्यक्त की जबकि अन्य ने इसके शिकार के लिए खेद महसूस किया. एक यूजर ने कमेंट लिखा, 'मुझे पता है कि किराएदारों को किराया चुकाने में कठिनाई हो रही है, लेकिन यह बेदखली थोड़ी कठिन है,' जबकि दूसरे शख्स ने कहा, 'खूनी नरक, यह ओलंपिक लेवल के डिस्कस थ्रो जैसा था.'

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)