Viral Video: डिग्गी में जबरदस्ती सोफा ठूसता परिवार का वीडियो ने मचाया धमाल, हरकत देख हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग
Funny Viral Video: दुनिया के कोने-कोने में हर रोज एक न एक ऐसा इंसिडेंट जरूर होता है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. वह इंसिडेंट खतरनाक भी हो सकता है और फनी भी. सोशल मीडिया खोलते ही रोजाना सैकड़ों वीडियोज़ से आपका सामना होता है.कुछ वीडियो ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर अपना ही सिर पीटने का मन करने लगता है कि भई ये क्या देखना पड़ रहा है. ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों 'एक्स' पर देखने को मिला है. इस वीडियो में एक परिवार कड़ी मशक्कत के साथ एक बड़े से सोफे को कार की डिग्गी में ठूसता हुआ नजर आ रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक परिवार छोटी सी कार की डिग्गी खोलकर खड़ा है और उसमें एक बड़े से सोफे को घुसेड़ने की कोशिश कर रहा है. आप सोफे को देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कार की डिग्गी में नहीं समा सकता. लेकिन इस परिवार के दिमाग में यह बात नहीं घुस रही. एक महिला और एक पुरुष पूरा जोर लगा रहे हैं कि किसी तरह से सोफा डिग्गी में समा जाए, लेकिन जितना स्पेस सोफे को समाने के लिए चाहिए, उतना स्पेस डिग्गी में है नहीं. जैसा कि आप देख सकते हैं. लेकिन ये दोनों फिर भी उसे जी जान से अंदर डालने में जुटे हैं.
डिग्गी में नहीं समा पाया सोफा
पहले तो सोफे को गद्दा और तकिया सहित अंदर डालने की कोशिश की जाती है. लेकिन इस तरह से यह अंदर नहीं जा पाता. इसके बाद ये लोग सोफे से सारे गद्दे और तकिए को हटाकर फुटपाथ रख देते हैं और फिर सोफे को कार की डिग्गी में फिट करने की कोशिश करते हैं. लेकिन इसके बाद भी सोफा अंदर नहीं समा पाता. हालांकि वो डिग्गी में अटक जरूर जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स हंस-हंसकर लोटपोट हो गए हैं.
वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, 'मैं तो बहुत हंसा.' जबकि दूसरे ने कहा, 'हाहाहा, उनके पास कोई टेप मेज़र नहीं है या शायद जागरूकता नहीं है.'"PIVOT! PIVOT!" pic.twitter.com/ehDe5ub9dY
— YouFuckingIdiot 𝕏 (@YouFuckingIdio9) September 15, 2023
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ