Viral Video: 'ऊ अंतवा' गाने पर लड़की की बलखाती कमर ने इंटरनेट का पारा किया हाई, देखें जबरदस्त डांस वीडियो

Digital media News
By -
1 minute read
0
Viral Video: 'ऊ अंतवा' गाने पर लड़की की बलखाती कमर ने इंटरनेट का पारा किया हाई, देखें जबरदस्त डांस वीडियो
क्रॉप टॉप में लड़की का जलवा
जहां तक इस वीडियो की बात करें तो इसमें लड़की ब्लू मिरर क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट में नजर आ रही हैं। इस दौरान वह अपनी लचकाती कमर से इस कदर जादू चला रही है कि देखने वाले मदहोश हो रहे हैं।

अपने ठुमके और जबरदस्त डांस मूव्स से वह इस रील्स को बना मना रही है। कहने में दो राय नहीं है कि यूजर्स इसे खूब एंजॉय कर रहे हैं। वीडियो को देख लोग जमकर चटकारे ले रहे हैं और लड़की की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। यह बात सच है कि अपने एनर्जेटिक डांस से यह लड़की सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है।

लड़की के ठुमके देख दीवाने हुए लोग

इस वीडियो को खुशी यादव इंस्टाग्राम चैनल से जारी किया गया है जिसे अब तक करीब 20000 लाइक्स मिल चुके हैं।वीडियो में लड़की जिस तरह अपने ठुमके दिखा रही है वह वाकई काबिले तारीफ है। सोशल मीडिया चैनल को अगर हम गौर से देखे तो इसमें कई और भी वीडियो है जो काफी ट्रेडिंग है। लड़की अपने अलग-अलग अंदाज से हर बार जादू चलाती हैं। फिलहाल यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग उनके ठुमके के दीवाने हो रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)