Motihari: हरसिद्धि में दहेज में पांच लाख रूपया व बाइक के लिए फुलपरी देवी की बेरहमी पूर्वक की गई थी हत्या, 8 लोगों पर FIR दर्ज

Digital media News
By -
0
Motihari: हरसिद्धि में दहेज में पांच लाख रूपया व बाइक के लिए फुलपरी देवी की बेरहमी पूर्वक की गई थी हत्या, 8 लोगों पर FIR दर्ज

🚨ब्रेकिंग

हरसिद्धि।

फुलपरी देवी को बेरहमी पूर्वक किया गया था हत्या.... एफआईआर में मृतक नव विवाहिता फुलपरी के मां ने कहा, हाथ पैर काटने के बाद गला दबाकर ससुराल वालो ने किया है हत्या...दहेज में पांच लाख रूपया व अपाची बाइक के लिए किया है हत्या...हरसिद्धि बाबू टोला में कल फुलपरी का अधजला शव मैके वाले चिता से बरामद कर पुलिस को था सौंपा....सुगौली के श्रीपुर गोपालपुर के स्वर्गीय पारस शर्मा की पत्नी रामावती देवी के आवेदन पर दर्ज हुआ है एफआईआर.... फुलपरी के पति नितेश कुमार, ससुर सुभाष शर्मा, सास, ननद सहित आठ है आरोपित.... ट्रैक्टर मालिक भी किए गए है आरोपित।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)