ट्रेन में दोस्ती करना पड़ा भारी, माँ को बेहोश कर बच्चा चोरी कर फरार हुई महिला, जानिए पूरा मामला

Digital media News
By -
1 minute read
0
ट्रेन में दोस्ती करना पड़ा भारी, माँ को बेहोश कर बच्चा चोरी कर फरार हुई महिला, जानिए पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली रीना देवी अपने दो साल के मासूम बेटे के साथ तीन / चार सितंबर की रात को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आ रही थी. यहां से उसे मगध एक्सप्रेस पकड़कर अलीगढ़ जाना था. महिला ने बिहार के रफीगंज से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए ट्रेन पकड़ी थी. इस दौरान रफीगंज स्टेशन पर एक महिला से उसकी दोस्ती हो गई. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचने के बाद दोनों महिलाएं ट्रेन से उतरी और साथ में खाना खाया.

इस दौरान आरोपी महिला ने दूसरी रीना देवी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया. फिर उसके दो साल के बच्चे को उठाया और वहां से फरार हो गई. काफी देर बाद जब रीना को होश आया तो उसने देखा कि उसका बच्चा नहीं है और वो महिला सहयात्री भी गायब है. इसके बाद रीना ने पूरे स्टेशन में चीखने-चिल्लाते हुए अपने बच्चे को ढूंढा मगर, वो नहीं मिला तो इससे चिंतित महिला ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में शिकायत दर्ज कराई. जीआरपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी.

रंग लाई जीआरपी की मेहनत, यूपी के चंदौली से महिला को किया गया गिरफ्तार

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)