खबर में आगे पढ़ें.
चोरी करने आए शख्स ने की कुत्ते से दोस्ती
दोस्ती के बाद आराम से साइकिल चुरा ले गया चोर
सैन डिएगो के पैसिफिक बीच का है मामला
चोरी के लिए कुत्ते से कर ली दोस्ती
एक शख्स चोरी करने के इरादे से गराज में घुसता है। वह साइकिल चोरी करके जा ही रहा होता है कि अचानक वहां पर कुत्ता आ जाता है। यहां पर चोर अपना शातिर दिमाग का इस्तेमाल करता है। कुत्ते को देखकर वह भागता नहीं, बल्कि उससे दोस्ती कर लेता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर कुछ देर के लिए कुत्ते के साथ खेलने लगता है। वह कुत्ते को गुदगुदी करता है, उससे गले मिलता है। एक कुत्ते को अपना बनाने के लिए इतना प्यार काफी होता है। थोड़े से प्यार से ही जानवरों का दिल आसानी से जीता जा सकता है। कुत्ते के साथ दोस्ती करने के बाद चोर आराम से साइकिल चुराकर रफूचक्कर हो जाता है और कुत्ता भी पूरी तरह शांत रहता है।
Police in San Diego released video Friday of a man they say stole a bike from a garage in a Pacific Beach neighborhood. If you know who he is or where the bike is contact SPD. pic.twitter.com/Zg99XNf3CE
— D. Scott @eclipsethis2003 (@eclipsethis2003) August 5, 2023
यह भी देखें- महिला ने बिना डरे हाथों से पकड़ लिए दो जिंदा सांप, Video वायरल होने पर छिड़ गई बहस
सैन डिएगो का है मामला
यह मामला सैन डिएगो के पैसिफिक बीच का है। पुलिस ने वीडियो जारी कर लोगों से चोर की पहचान करने की अपील की। चोरी की घटना 15 जुलाई की बताई जा रही है और साइकिल की कीमत 1300 डॉलर्स है। कुत्ते के साथ दोस्ती कर चोरी करने का यह तरीका बिल्कुल नया है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि भारतीय कुत्तों के साथ यह पैंतरा काम नहीं करेगा।