इस वीडियो को फेसबुक पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लोग लिख रहे हैं, "दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर के पिंजरे में गिरा एक आदमी शेर ने ली जान".
ऐसे ही दो वायरल पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है. 'आजतक' की जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रहा शख्स दिल्ली के चिड़ियाघर में स्थित शेर के बाड़े में कूद गया था, जिसके बाद उसे बचा लिया गया था. ये मामला अक्टूबर 2019 का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजबीन करने पर हमें वायरल वीडियो वाली घटना से संबंधित 'हिन्दुस्तान' की एक खबर मिली. 17 अक्टूबर 2019 को छपी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ये वीडियो दिल्ली के चिड़ियाघर का है. वीडियो में दिख रहा आदमी शेर के बाड़े में कूद गया था. लेकिन बाद में उसे बचा लिया गया था.
इस घटना के बारे में उस वक्त 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' और 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने भी खबरें छापी थीं. इन
WATCH: Man enters lion enclosure at Delhi Zoo, rescued unharmed https://t.co/jxb2qVHA1H pic.twitter.com/lyW8YgYo2M
— The Indian Express (@IndianExpress) October 17, 2019
में भी यही बताया गया है कि चिड़ियाघर के सुरक्षाकर्मियों ने शेर के बाड़े में कूदकर इस शख्स को सही सलामत बचा लिया था. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था.
'एनडीटीवी' की खबर के मुताबिक, रेहान नाम का ये युवक बिहार का रहने वाला था. चिड़ियाघर के अधिकारियों का कहना था कि युवक मानसिक रूप से कमजोर था.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ