Viral Video: इस लड़की की की हिम्‍मत तो देखिए, किस तरह सांपों से खेल रही यह लड़की, वीडियो देख लोग हैरान

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: इस लड़की की की हिम्‍मत तो देखिए, किस तरह सांपों से खेल रही यह लड़की, वीडियो देख लोग हैरान सांपों का जिक्र आते ही लोग कांप उठते हैं. क्‍योंकि अगर कहीं डंस लिए तो बचा पाना काफी मुश्क‍िल हो जाता है.लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हसीना एक-दो नहीं बल्‍क‍ि कई सांपों के साथ बच्‍चों की तरह खेलती नजर आ रही है. वीडियो देखकर लोग दंग हैं.इंस्‍टाग्राम पर shital_kasar_official नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. कैप्‍शन में लिखा है, मारने की बजाय बचाने की कोशिश करो और तुम्हें दोगुनी खुशी मिलेगी.
वायरल वीडियो में एक लड़की नंगे हाथों में निडरता के साथ तीन-चार सांपों को उठाकर लेकर जाती दिख रही है. एक सांप तो उसके हाथ पर भी रेंगता दिखाई दिया. इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग है. आप सोच रहे होंगे कि ऐसे तो यह सांप काट लेगा. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल इसके पीछे एक कहानी है.
इंसानी बस्‍त‍ियों में पाया जाता ट्रिंकेट स्नेक

यह मह‍िला जिन सांपों को लेकर जा रही है उनका नाम ट्रिंकेट स्नेक है. इसकी लंबाई 4-5 फुट की होती है. शरीर के आधे हिस्‍से पर सफेद और काले रंग का पैटर्न होता है, जबक‍ि दूसरे आधे हिस्से पर गहरे भूरे रंग की धारियां बनी होती हैं. यह सांप मुख्‍यत: इंसानों की बस्‍ती में पाया जाता है और चूहों को खाकर अपना पेट भरता है.


यह जहरीला सांप नहीं

एक्‍सपर्ट के मुताबिक, यह जहरीला सांप नहीं है. लेकिन अपनी सुरक्षा और दुश्मनों से मुकाबला करने के लिए ये इतना डरावना रूप बना लेता है कि अक्सर सामने वाला उसका रौद्र रूप देखकर ही डरकर भाग जाता है. इसके मुंह के भीतरी भाग में काला धब्बा बना होता है। ये फुंफकारते हुए जहरीले सांप करैत की तरह खूंखार नजर आता है. वीडियो को अब तक 6 हजार से ज्‍यादा लाइक मिले हैं. कई लोगों ने उसे ऐसा न करने की सलाह दी. एक ने पूछा, क्या इस युवती को भगवान से आशीर्वाद मिला है. वहीं दूसरे ने कमेंट किया, क्या आपको डर नहीं लगता, क्या आपको ये सांप नहीं काटते.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)