Viral Video: जब पेड़ पर लात मारते ही होने लगी पैसों की बारिश! दूसरा लड़का आया लालच में, हुआ बुरा हाल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: जब पेड़ पर लात मारते ही होने लगी पैसों की बारिश! दूसरा लड़का आया लालच में, हुआ बुरा हाल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी Funny Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों वायरल वीडियो की भरमार लग चुकी है। यहां सिंगिंग, डांस, कला से लेकर फनी क्लिप्स तक देखने को मिल जाती है। इसी कड़ी में एक मजेदार प्रैंक वीडियो सामने आया है जो यकीनन आपके चेहरे पर हंसी लगा देगा। खबर में आगे पढ़ें...

पेड़ पर लात मारते ही झड़े पैसे
दूसरे लड़के ने भी की नकल
प्रैंक वीडियो देखकर हो जाएंगे लोटपोट
मजेदार वीडियो को देखे जाने का कोई मुकाबला नहीं है। ऐसी वीडियो लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के साथ कुछ देर के लिए टेंशन भी दूर कर देती है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़के को पेड़ से पैसे झाड़कर उठाते देखा गया। इसके बाद जो हुआ वो भी काफी मजेदार है। पहले आप भी ये वीडियो देख लीजिए...


प्रैंक वीडियो में क्या हुआ ?

हुआ यूं कि एक लड़का सड़क किनारे लगे पेड़ को जोर-जोर से हिलाता है, जिसके बाद पेड़ पर से पैसे झड़ रहे होते हैं। इसके बाद शख्स पेड़ को लात मारता है तो फिर और नोट-नोट गिरने लगते हैं। फिर क्या था शख्स देखते ही देखते शख्स के पास अच्छी खासी नोटों की गड्डी जमा हो जाती है।

नकल करना पड़ा भारी!

ये पूरा सीन वहां खड़ा एक दूसरा लड़का देख रहा होता है। तभी वो भी पैसों के लालच में पेड़ के पास जाता है और पेड़ को झकझोरने की कोशिश करता है। लेकिन नकल करने के बाद भी पेड़ पर से पैसों की जगह पानी की बौछार होने लगती है। इसके बाद से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

 
यूजर्स ने दी मजेदार प्रतिक्रिया

इस क्लिप को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जिसे खबर लिखे जाने तक सैंकड़ों बार देखा जा चुका है और लाइक्स की भरमार हो चुकी है। वहीं यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि गजब बेइज्जती है। दूसरे यूजर ने कहा कि लालच बुरी बला है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि लड़के के पीछ अंकल की हंसी देखो। वहीं बाकी यूजर्स ने हंसते हुए रिएक्ट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)