Viral Video: गणपति जैसे चेहरे वाले बच्चे ने लिया जन्म, देखें वीडियो, जानिए पूरा मामला

Digital media News
By -
0
Viral Video: गणपति जैसे चेहरे वाले बच्चे ने लिया जन्म, देखें वीडियो, जानिए पूरा मामला दौसा : राजस्थान के दौसा जिला चिकित्सालय में 31 जुलाई की रात भगवान गणेश जैसी शक्ल वाले बच्चे ने जन्म लिया। चिकित्सालय के स्टाफ ने जब बच्चे को देखा तो वे दंग रह गए। लोगों को पता चला तो उन्होंने देखने की इच्छा जताई, किन्तु लगभग 20 मिनट पश्चात् बच्चे ने दम तोड़ दिया। प्राप्त खबर के मुताबिक, अलवर में रहने वाली महिला को प्रसव पीड़ा के पश्चात् दौसा के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। महिला ने रात 9:30 बजे बच्चे को जन्म दिया। इस के चलते जिला चिकित्सालय में डिलीवरी करवाने वाले स्टाफ ने जब बच्चे को देखा तो हैरान थे ।

बच्चे के भगवान गणेश की तरह सूंड थी, बगल में दो आंखें थीं। गले में कान थे। यह देखकर चिकित्सालय में डॉक्टर और नर्स भी हैरान रह गए। जैसे ही यह खबर चिकित्सालय में फैली तो लोगों ने बच्चे को देखने की इच्छा जताई, किन्तु बच्चे ने 15-20 मिनट में दम तोड़ दिया। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अफसर शिवराम मीणा ने बताया कि जेनेटिक गड़बड़ी के अतिरिक्त क्रोमोसोम में गड़बड़ी की वजह से कभी - कभी गर्भ से इस तरह के बच्चों का जन्म होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)