Viral Video: सीमा हैदर के प्रेमी सचिन के ऊपर बना ये गाना सुना आपने? ''लप्पू सा सचिन है, झींगुर सा लड़का... देखें वीडियो

Digital media News
By -
1 minute read
0
Viral Video: सीमा हैदर के प्रेमी सचिन के ऊपर बना ये गाना सुना आपने? ''लप्पू सा सचिन है, झींगुर सा लड़का... देखें वीडियो अपने प्रेमी सचिन (Seema Haider Sachin video) से मिलने के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों से जुड़ी जो सबसे ज्यादा चर्चित चीज है, वो उनकी पड़ोसी (Sachin neighbour viral video) है. इस महिला ने सचिन और सीमा को लेकर जो बाते कही हैं, उसके मजेदार मीम वायरल हो रहे हैं. उसी ने सबसे पहले सचिन के लिए कहा था, 'लप्पू सा सचिन!' (Lappu Sa Sachin song video) ये शब्द इतना ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कि अब उस महिला की कही बातों पर गाना बना दिया गया है.


यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate Sachin song) ने सचिन की पड़ोसी महिला (Lappu Sa Sachin Viral video) की कही बातों पर गाना बनाया है. गाने में महिला बोल रही है- "लप्पू सा सचिन है, झिंगुर सा लड़का है, क्या है सचिन में, बोलना उसको आता नहीं, बोलता वो नहीं है, झिंगुर सा लड़का, उससे सीमा प्यार करेगी, ये प्यार है!"

इसमें यशराज ने डायलॉग में शानदार म्यूजिक देकर उसे मजेदार बना दिया है. लोग यशराज के गाने के वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)