यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate Sachin song) ने सचिन की पड़ोसी महिला (Lappu Sa Sachin Viral video) की कही बातों पर गाना बनाया है. गाने में महिला बोल रही है- "लप्पू सा सचिन है, झिंगुर सा लड़का है, क्या है सचिन में, बोलना उसको आता नहीं, बोलता वो नहीं है, झिंगुर सा लड़का, उससे सीमा प्यार करेगी, ये प्यार है!"
इसमें यशराज ने डायलॉग में शानदार म्यूजिक देकर उसे मजेदार बना दिया है. लोग यशराज के गाने के वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.