ट्विटर अकाउंट @OTerrifying पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक हिरण जैसा जीव (Deer like animal walk on road video) रोड पर चलता दिख रहा है. इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं है क्योंकि जंगलों के बीच से गुजरने वाले हाइवे पर अक्सर हिरण जैसे जीव चले आते हैं. पर हैरानी इस जीव के कद को देखकर हो रही है. पहले आपको बताते हैं कि ये जीव है कौन सा. इस जीव को मूस (Moose animal height) कहते हैं जो एक प्रकार का हिरण है. ये नॉर्थ अमेरिका, यूरोप जैसे देशों में पाए जाते हैं. हिरणों की प्रजाति में ये सबसे बड़े होते हैं.
Never realized how massive meese are 😳 pic.twitter.com/ABws1avTRV
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) August 10, 2023
रास्ते पर चलता दिखा मूस
अब सवाल ये उठता है कि ये आखिर कितने बड़े होते हैं? इनका कद 6.9 फीट तक हो जाता है वहीं आम हिरण 4 फीट तक ही होते हैं. पर जब आप इन्हें वीडियोज में देखेंगे तो इनके कद का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे, हालांकि, इस वीडियो में आपको बखूबी हाइट का अंदाजा लगेगा. वीडियो में एक मूस रोड के बीचोंबीच चलता दिख रहा है. उसकी ओर बढ़ रही कार में से कोई वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. दूसरी ओर से गुजर रही कार एक एसयूवी है. जब वो बड़ी कार के बगल से गुजरता है, तो उसका कद उससे भी ज्यादा ऊंचा नजर आता है. दिखने में वो मूस किसी मिनी ट्रक जैसा लग ऊंचा लग रहा है. सिर पर सींघ भी काफी खतरनाक लग रही है, अगर इंसान पर वो उससे हमला कर दे तो जान बच पाना मुश्किल है. ये जानवर हमला कर दें तो इनसे बच पाना मुश्किल होता है.
वीडियो हो रहा है वायरल
वायरल वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि मूस इतने बड़े होते हैं कि जब कार कभी उनसे रोड पर टकराती है तो गाड़ी उनके पैर से ही टकरा पाती है, जबकि सिर का हिस्सा कार के ऊपरी हिस्से से टकराता है. एक ने कहा कि ये कहीं से भी असली नहीं लग रहा है. कई लोगों ने बताया कि उन्होंने पहले भी इस जीव को देखा है पर ये उनसे बड़ा लग रहा है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ