Viral Video:11 साल का बच्चा उड़ाता रहा प्लेन, पिता पी रहा था शराब, दोनों की हो गई मौत, देखें हादसे से पहले का वीडियो

Digital media News
By -
1 minute read
0
Viral Video:11 साल का बच्चा उड़ाता रहा प्लेन, पिता पी रहा था शराब, दोनों की हो गई मौत, देखें हादसे से पहले का वीडियो

लोग अपने मजे और बेवकूफी के चलते अक्सर ऐसा कुछ कर देते हैं जिससे उनकी जान पर बन आती है या जान ही चली जाती है. हाल में ऐसा ही कुछ हुआ. 29 जुलाई को, 42 वर्षीय रिसर्चर गैरोन मैया और उनके बेटे फ्रांसिस्को मैया की विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई. दरअसल, उनके विमान का ट्विन | इंजन वाला बीचक्राफ्ट बैरन 58 एक जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

वहीं सामने आया दुर्घटना से पहले का वीडियो डराने वाला है. दरअसल इसे देखकर समझ आता है कि आखिर ये दुर्घटना कैसे हुई होगी. इसमें गैरोन उड़ते विमान में शराब पी रहा है और | उसने विमान का कंट्रोल अपने II साल के बेटे के हाथ में दिया हुआ है. Express.co.uk के मुताबिक, यह वीडियो कथित तौर पर दुर्घटना में पिता-पुत्र की दुखद मौत से कुछ पल पहले शूट किया गया था.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)