ट्विटर यूजर @Ravisutanjani ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो चर्चा में है. इस वीडियो (Sister make QR Code Mehndi video) में एक बहन ने अपने हाथ पर QR कोड वाली मेहंदी, रक्षाबंधन के मौके पर बनवाई है. ये कोई मामूली डिजाइन नहीं है. वो क्यूआर कोड काम करता भी नजर आ रहा है. मेहंदी के बारे में ज्यादा कुछ बताने से पहले हम ये साफ कर दें कि ये एक वायरल वीडियो है, इस वजह से न्यूज18 हिन्दी, इसके सच होने का दावा नहीं करता है.
QR कोड वाली मेहंदी
वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- ये डिजिटल इंडिया मूवमेंट की हद है! वायरल वीडियो में बहन अपने हाथ का ऊपरी हिस्सा सामने कर देती है. उसके ऊपर मेहंदी की खूबसूरत डिजाइन बनी हुई है. पर जब आप गौर से देखेंगे तो समझ आएगा कि वो कोई मामूली डिजाइन नहीं है बल्कि एक क्यूआर कोड का डिजाइन है. बहन अपने भाई को चैलेंज कर रही है कि अगर उस मेहंदी से स्कैन हो गया तो उसे 5 हजार रुपये देने पड़ेंगे. उनकी बातों को सुनकर लग रहा है कि शायद बहन को भी भरोसा नहीं था कि मेहंदी से स्कैन हो जाएगा. भाई जब अपने फोन का स्कैनर, उस क्यूआर कोड के सामने लगाता है तो वो स्कैन हो जाता है और सभी चौंक जाते हैं. इसके बाद उसने बहन को कितने रुपये दिए, ये तो इस वीडियो में नहीं बताया गया है.
वीडियो हो रहा है वायरल
This is Peak Digital India Moment 😂🇮🇳🚀 pic.twitter.com/ciuVuObxcQ
— Ravisutanjani (@Ravisutanjani) August 29, 2023
वायरल वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये मजेदार है, आगे चलकर शादी में दूल्हा-दुल्हन को शगुन देने की जगह, उनके कपड़े या मेहंदी पर ऐसे ही क्यूआर कोड बना रहे तो क्या होगा! एक व्यक्ति ने मीम शेयर करते हुए कहा- कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे पास!