Delhi Murder: दिल्ली में मर्डर से सनसनी, बदमाशो ने Amazon के सीनियर मैनेजर को गोलियों से भूना

Digital media News
By -
2 minute read
0
Delhi Murder: दिल्ली में मर्डर से सनसनी, बदमाशो ने Amazon के सीनियर मैनेजर को गोलियों से भूना नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली मंगलवार देर रात एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से फिर दहल उठी, यहां भजनपुरा इलाके में कुछ बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृर्तक शख्स ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी एमेजॉन (Amazon) में सीनियर मैनेजर के पद पर काम करता था. पुलिस ने बताया कि शख्स अपनी बाइक से जा रहा था कि तभी स्कूटी और बाइक पर सवार 5 लड़कों ने उसे घेर लिया और गोलियां बरसाना शुरू कर दीं. इसके बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हमले में एक अन्य शख्स भी गंभीर रूप से घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना भजनपुरा के गली नंबर-8 के पास हुई. मंगलवार देर रात हरप्रीत गिल (36) पुत्र करनैल सिंह अपने दोस्त गोविंद सिंह (32) के साथ स्पलेंडर बाइक पर गली नंबर 8 के पास थे.

इस दौरान एक स्कूटी और एक बाइक पर सवार पांच लड़कों ने उन्हें रोक लिया और उन पर गोलियां बरसा दीं और मौके से भाग गए. इस हमले में गोविंद भी घायल हो गए, उनके भी सिर में ही गोली लगी. वो भजनपुरा में ही हंग्री बर्ड के नाम से मोमोज की दुकान चलाते हैं. आनन-फानन में जब घायलों को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने हरप्रीत को मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है साथ ही अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर आधी रात को हुई इस वारदात के बाद पुलिस प्रशासन पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. पुलिस ये जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार क्यों वारदात को अंजाम दिया गया.
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)