UP Crime: यूपी के मेरठ में छात्रा को खेत में ले जाकर गैंगरेप, इंटरमीडिएट के छात्रों ने घटना को दिया अंजाम

Digital media News
By -
0
UP Crime: यूपी के मेरठ में छात्रा को खेत में ले जाकर गैंगरेप, इंटरमीडिएट के छात्रों ने घटना को दिया अंजाम
छात्रा को खेत में खींचकर गैंगरेप, इंटरमीडिएट के दो छात्रों ने वारदात को दिया अंजाम, जांच शुरू

मेरठ में रोहटा थाना क्षेत्र के एक गांव में छात्रा को खेत में खींचकर गैंगरेप की वारदात सामने आई है. मामले में छात्रा के स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों पर ही आरोप लगे हैं. वहीं, दूसरी छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई. पीड़ित छात्रा के पिता ने रोहटा थाने में पड़ोसी गांव निवासी दो छात्रों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. आरोप है कि क्षेत्र के एक गांव निवासी दो किशोरी गांव में ही स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा हैं. उन्हीं के स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के दो छात्रों ने कैथवाड़ी और जिटोला गांव के बीच सुनसान रास्ते पर दोनों को खेत में खींच लिया. एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं, दूसरी छात्रा के साथ छेड़खानी की गई. किसी तरह एक छात्रा उनके चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंची और पीड़ित छात्रा के पिता को जानकारी दी. पीड़ित छात्रा को लेकर रोहटा थाने पहुंचे पिता ने दोनों छात्रों के खिलाफ तहरीर दी. दोनों छात्र पड़ोसी गांव जिटोला के निवासी बताए गए हैं. थाना प्रभारी रोहटा रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)