'तास' की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले क्रीमिया के गवर्नर सर्गेई अक्स्योनोव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि केर्च स्ट्रेट के क्षेत्र में एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा दो यूक्रेनी मिसाइलों को मार गिराया गया है। उन्होंने कहा, 'केर्च जलडमरूमध्य के क्षेत्र में एयर डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन की दो मिसाइलों को मार गिराया। क्रीमिया का पुल प्रभावित नहीं हुआ है।'
क्रीमिया क्षेत्र में हमले बहुत आम हो गए हैं। इससे पहले जुलाई में मॉस्को ने आरोप लगाया था कि यूक्रेन ने क्रीमिया की ओर रात भर में 17 ड्रोन लॉन्च किए। रूस ने इसे 'आतंकवादी हमला' बताया था। मंत्रालय ने कहा था कि 14 यूक्रेनी मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) को 'रेडियो-इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के माध्यम से दबा दिया गया था'। सीएनएन ने रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा कि रूसी वायु रक्षा बलों ने तीन ड्रोनों को मार गिराया, जबकि तीन क्रीमिया प्रायद्वीप में गिर गए और 11 ड्रोन काला सागर में गिर गए। कोई हताहत नहीं हुआ।'
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, क्रीमिया में यूक्रेनी ड्रोन हमले की चपेट में एक रूसी गोला-बारूद डिपो भी आ गया। यूक्रेन के एक सुरक्षा अधिकारी ने मॉस्को और क्रीमिया में रात भर हुए ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी की। ड्रोन ने कल रात मॉस्को और क्रीमिया पर हमला किया।
मार गिराए 20 यूक्रेनी ड्रोन
हालांकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार की दोपहर एक बयान में बताया कि क्रीमिया पर हमला करने आए 20 यूक्रेनी ड्रोन को रूस ने मिसाइल और इलेक्ट्रिक जैमर की मदद से मार गिराया। रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी कर बताया कि शुक्रवार रात से शनिवार दोपहर तक क्रीमिया पर हमले के लिए यूक्रेन ने 20 ड्रोन भेजे, जिनमें से 14 को मिसाइलों से मार गिराया, जबकि 6 को इलेक्ट्रिक जैमर की मदद से निष्क्रिय कर दिया गया। यूक्रेनी हमले में क्रीमिया में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ