UP: गोरखपुर में ऑटो से खींचकर सोशल मीडिया स्टार से गैंगरेप, मामले में 5 युवकों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Digital media News
By -
3 minute read
0
UP: गोरखपुर में ऑटो से खींचकर सोशल मीडिया स्टार से गैंगरेप, मामले में 5 युवकों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल गोरखपुर, संवाददाता। गोरखपुर रेलवे स्टेशन से घर जा रही इंटरनेट मीडिया स्टार को बाइक व स्कूटी सवार पांच युवकों द्वारा की गई दरिंदगी ने युवतियों व स्वजनों में चिंता की लकीर खींच दी है। घटना के बारे में सुनकर लोगों के कान खड़े हो गए। हैरान करने वाली बात तो ये हैं कि हैवानियत के बाद युवती को पांचों आरोपितों ने 20 मिनट तक प्रताड़ित किया।

गैंगस्टर ने मोबाइल फोन छीन नंबर सेव कर सटाया था तमंचा 

गैंगस्टर प्रदुमन ने मोबाइल फोन छीनकर अपना नंबर सेव कर सिर पर तमंचा सटा दिया। कहा कि जब भी फोन करूंगा मिलने चली आना नहीं तो कमरे पर आकर गोली मार दूंगा। कमरा देखने के लिए अपने साथियों संग उसे छोड़ने भी गया था। देर रात पुलिस ने बेलघाट के रहने वाले आटो चालक को भी पकड़ लिया, जिससे पूछताछ चल रही है। इसके अलावा पुल के पास अगवा करने में शामिल रहे युवकों की भी तलाश चल रही है।

जिस आटो में युवती सवार थी उसे बेलघाट का रहने वाला विवेक यादव चला रहा था। अपहरण की वारदात के बाद पुलिस को सूचना दिए बिना ही वह खजनी के छपिया चला गया, जहां वह रहता था। सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद रेलवे स्टेशन से लेकर राजघाट पुल तक लगे सीसी कैमरे का फुटेज चेक कर पुलिस ने उसके बारे में जानकारी जुटाई। देर रात विवेक को गीडा थाने बुलाया गया और घटना के बारे में अधिकारियों ने पूछताछ की। उसने बताया कि राजघाट पुल से पहले ही आरोपित आटो के आगे-पीछे होकर चल रहे थे। उसे लगा कि स्टंट कर रहे हैं, लेकिन पुल पार करते ही ओवरटेक करके रोक लिया और युवती को अपने साथ ले जाने लगे। विरोध करने पर पीटने के बाद तमंचा सटा दिया। किसी झंझट में न फंस जाए इसलिए किसी को सूचना दिए बिना ही चला गया। घटना को तस्दीक करने के लिए रात में ही पुलिस ने पुल के पास बालू निकाल रहे लोगों से पूछा तो उन्होंने चीख पुकार सुनने की पुष्टि की।

आरोपित ने कहा, एक बार मिला था, पीड़ित ने किया इनकार 

मुख्य आरोपित प्रदुमन से पुलिस ने बीआरडी मेडिकल कालेज में पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले बिरयानी की दुकान में युवती से मिला था। उससे कहा था कि मेरे लिए काम करो हर माह एक लाख रुपये दूंगा। पीड़ित से पुलिस ने पूछा तो उसने जान-पहचान होने से इनकार कर दिया। रात में प्रदुमन ने किससे बातचीत की थी यह जानने के लिए पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को कब्जे में लिया है।

स्थानीय लोगों से पहले भी वारदात कर चुका है गैंगस्टर 

मुठभेड़ में गैंगस्टर के पकड़े जाने की जानकारी होने पर नौसढ़ और आसपास के रहने वालों ने बताया कि प्रदुमन अपने साथियों संग रात में घूमकर ऐसी वारदात पहले से करता है। अभी तक पकड़ा नहीं गया था।

पहले भी हो चुकी है वारदात 

जिले में पहले भी सामूहिक दुष्कर्म की सनसनी खेज वारदात हो चुकी है। दो वर्ष पहले शाहपुर क्षेत्र में पार्टी से लौट रही नर्तकी को अगवा कर तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। तीन वर्ष पहले गोरखनाथ क्षेत्र की रहने वाली युवती को अगवा कर रेलवे स्टेशन के होटल में दुष्कर्म किया था।

क्या कहते हैं अधिकारी

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मुख्य आरोपित व उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, एक की तलाश चल रही है। आटो चालक से पूछताछ चल रही है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)