Motihari: पहाड़पुर के बवरिया के दवा दुकानदार इमरान अंसारी से रंगदारी मांगने व हत्या की धमकी देने वाला पकड़ाया, जेल...
मोतीहारी।
पहाड़पुर के बवरिया के दवा दुकानदार इमरान अंसारी से रंगदारी मांगने व हत्या की धमकी देने वाला पकड़ाया, जेल।
रंगदारी मांगने वाला दवा दुकानदार का निकला अपना साढ़ू।
मोतीहारी के नकछेद टोला का है मोहम्मद रेजा।
3 अगस्त को अपने साढू इमरान को व्हाट्स एप से रंगदारी में मांगी थी 10 लाख की रूपया।
राशि नही देने पर पांच दिन बाद दुकान में घुसकर गोली मारने का दिया था धमकी।
रेजा ने अपने नगरपरिषद के सफाई कर्मी दोस्त मदन कुमार की मोबाइल चोरी कर उसी से मांगी थी रंगदारी।
पहाड़पुर पुलिस ने किया बड़ी खुलासा।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ