पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को घटना की सूचना मिली। जांच में पता चला कि पंकज की शादी तय होने वाली थी। कुछ दिन पहले युवती पक्ष के लोग उसे देखने के लिए आए थे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान पंकज के बड़े भाई पवन की पत्नी खुशबू ने वहां पर किसी बात को लेकर विवाद किया। इस वजह से शादी तय नहीं हो पाई। पंकज को शक था कि उसकी शादी उसकी भाभी की वजह से टूटी है।
इस बात को लेकर बृहस्पतिवार को घर में विवाद हुआ। इसके बाद गुस्से में पंकज ने खुशबू को घर की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।