Motihari: दुकान के अंदर एक छात्र ने फंसी लगाकर की आत्महत्या। प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की हो रही है चर्चा।
तुरकौलिया
रघुनाथपुर चौक (बस स्टैंड) के पास दुकान के अंदर एक छात्र ने फसरी लगाकर की आत्महत्या। मृतक की पहचान श्रीकांत सिंह कुशवाहा का पुत्र आमरीत राज के रूप में हुई है। जो तुरकौलिया के सपही मौजे का रहने वाला है। फिलहाल मोतिहारी में डेरा लेकर रहता है। रघुनाथपुर चौक पर उसके पिता पंपसेट का चलाते हैं दुकान। प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की हो रही है चर्चा।
ब्रेकिंग
मोतिहारी
रक्सौल रेलवे पोखरा से अहले सुबह शव मिलने से इलाके में फैला सनसनी, मृतक का नही हुआ है शिनाख्त, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल।