मोटरसाइकिल से राखी बंधवाने और हरछठ को लेकर पूजन सामग्री देने गए थे
बिलहरी चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुमहरवारा निवासी ज्ञानी सिंह 35 वर्ष की बहन स्लीमनाबाद के ख़िरवा गांव में ब्याही है। रक्षाबंधन पर्व पर ज्ञानी अपने समाज के ही रिश्ते के भाई अमर सिंह 20 वर्ष के साथ बुधवार को मोटरसाइकिल से राखी बंधवाने और हरछठ को लेकर बांस की टोकनी व पूजन सामग्री देने गए थे। राखी बंधवाने के बाद देर रात दोनों वापस घर लौट रहे थे।
युवकों के पास से मिले कागजों के आधार पर दोनों की शिनाख्त
रात 12:30 बजे जब स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर तेवरी गांव पहुंचे अज्ञात ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों की ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और युवकों के पास से मिले कागजों के आधार पर दोनों की शिनाख्त कुम्हवारा निवासी के रूप में हुई। स्वजनों को पुलिस ने सूचना दी और गुरुवार की सुबह दोनों का पीएम कराते हुए शव स्वजनों को सौंप दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ