स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. जब भी कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च होता है तो हमें हमारा फोन पुराना लगने लगता है. ऐसे में नया फोन लेने का ख्याल आता है, लेकिन उससे पहले हम अपना फोन बेच देते हैं.
बेचे गए पैसों में कुछ पैसे मिलाकर नया खरीद लेते हैं. लेकिन इससे आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं. हो सकता है कि आपको जेल भी हो जाए. आइए बताते हैं पुराना फोन बेचकर आप कैसे फंस सकते हैं...
*पुराना फोन पहुंचा सकता है जेल*
अगर आप बिना कोई लीगल प्रूफ के अपना फोन बेच देते हैं और उस फोन से किसी को गलत मैसेज, धमकी भेजी जाती है या धोखाधड़ी, आतंकी गतिविधियों में पाया जाता है तो पुलिस फोन के IMEI नंबर को ट्रैक करके आपके घर पहुंच जाएगी और आपके नाम पर केस दर्ज हो जाएगा. कोर्ट में भी आप खुद को निर्दोष साबित नहीं कर पाएंगे. हो सकता है कि आपको जेल भी जाना पड़ जाए.
*कैसे बचें?*
अगर आप अपना पुराना फोन बेच रहे हैं तो सबसे पहले लीगल प्रूफ बनवा लें. यह लीगल प्रूफ बताएगा कि आप अपना फोन बेच रहे हैं. सबसे पहले आपको स्टैम्प पेपर पर सेल ऑफ एग्रीमेंट बनवाना होगा. इसमें सेलर नेम, फोन नंबर और एड्रेस मेंशन करना होगा. इसके अलावा IMEI नंबर और मॉडल नंबर की भी जानकारी देनी होगी. साथ ही सेलिंग की डेट और पेमेंट मोड भी लिखना होगा. कैश लेने की बजाय आप ऑनलाइन या चेक से पेमेंट लेना होगा.
अगर आपने लीगल प्रूफ बनवाकर अपना फोन बेचा है और कानूनी चक्कर में फंस गए हैं तो लीगल प्रूफ होने पर आप खुद को निर्दोष साबित कर सकते हैं. इसलिए फोन बेचने से पहले कोर्ट जाकर लीगल प्रूफ जरूर बनवा लें. इसको सेलर बायर एग्रीमेंट के नाम से जाना जाता है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ