गाय ने दिया 2 सिर और 6 पैरों वाले बछड़े को जन्म, देखने वालों की लगी भीड़, जानें पूरा मामला।
By -
अगस्त 06, 20231 minute read
0
गाय ने दिया 2 सिर और 6 पैरों वाले बछड़े को जन्म, देखने वालों की लगी भीड़, जानें पूरा मामला। जमुई. यहां एक गाय ने अजीबोगरीब बछड़े को जन्म दिया है. जिसके एक नहीं बल्कि दो सिर और चार से अधिक पैर थे. इसके बाद आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ इस बछड़े को देखने के लिए जमा हो गई. मामला बिहार के जमुई जिला के चकाई प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पेटारपहाड़ी पंचायत के कोलडीहा गांव की है. नवजात बछड़े के दो सिर और छह पैर थे. साथ ही उसके शरीर के पिछले भाग का आधा हिस्सा आपस में जुड़ा हुआ था. वहीं आगे का हिस्सा अलग था. जन्म लेने के बाद से ही वह सामान्य नहीं था. लेकिन जन्म के करीब 8 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ