West Bengal: पैसे के विवाद में पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, घायल युवक अस्पताल में भर्ती, जानिए पूरा मामला...

Digital media News
By -
0
West Bengal: पैसे के विवाद में पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, घायल युवक अस्पताल में भर्ती, जानिए पूरा मामला...  कोलकाता. एक महिला पर पारिवारिक विवाद के चलते अपने पति का गुप्तांग धारदार हथियार से काटने का आरोप लगा है. घटना मुर्शिदाबाद के कांदी थाने के श्रीकंठपुर गांव में हुई. गंभीर रूप से घायल युवक को फिलहाल कांदी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि नरगिस परवीन की शादी कुछ साल पहले नुरुल इस्लाम नाम के युवक से हुई थी.

हाल ही में पता चला है कि इस दंपत्ति के बीच अक्सर खटपट होती रहती थी. यह झगड़ा प्रायः ही पैसों को लेकर होता था और किसी ने सोचा भी नहीं था कि पैसों को लेकर विवाद का अंत इस तरह से होगा.


बताया जा रहा है कि नुरुल इस्लाम नाम का शख्स सोमवार सुबह अपने काम से घर लौट रहा था, तभी कथित तौर पर उसकी पत्नी नरगिस परवीन से नुरुल इस्लाम का पैसों को लेकर विवाद हुआ और फिर झगड़ा होने लगा.

अचानक पत्नी ने धरदार हथियार से अपने पति का गुप्तांग काट दिया. परिवार के सदस्यों ने नुरुल इस्लाम को लहूलुहान हालत में बचाया और इलाज के लिए कांदी उपजिला अस्पताल लाए.

विवाद के बाद पत्नी ने काटा प्राइवेट पार्ट

नुरुल इस्लाम का फिलहाल कांदी उप-जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद घायल के परिजनों द्वारा कांदी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. परिजनों की ओर से शिकायत मिलने पर कांदी थाने की पुलिस नरगिस परवीन नाम की महिला को गिरफ्तार कर कांडी थाने ले गयी.

घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. कांदी थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है. दूसरी ओर, नुरुल इस्लाम स्थिर हैं. उसके गुप्तांगों को गंभीर क्षति पहुंची है. डॉक्टरों का प्राथमिक लक्ष्य घाव को ठीक करना है.

ऐसी घटना से परिवार के लोग भी सदमे में हैं. उनका दावा है कि वैवाहिक कलह सभी परिवारों में होती है. यह नुरुल और नरगिस के बीच भी था, लेकिन, ऐसा होगा, उन लोगों ने सोचा भी नहीं था.

परिजनों ने सजा देने की मांग की

वहां ऐसा क्या हुआ कि नरगिस इतनी आक्रामक हो गईं, ये अभी तक किसी को समझ नहीं आ रहा है. नरुल की बहन ने पूरी घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘पत्नी ने जो किया है उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए.’

नुरुल ने कहा, ‘सुबह उठने के बाद मेरी पत्नी ने अचानक मुझ पर हमला कर दिया. इससे पहले कि मुझे कुछ पता चलता, मेरे गुप्तांग को किसी धारदार हथियार से काट दिया गया.”

कुछ दिन पहले इसी तरह की भयानक घटना बहरामपुर में हुई थी. इस घटना के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. अब ऐसी ही भयानक घटना कांदी थाना क्षेत्र के श्रीकंठपुर गांव निवासी नुरुल इस्लाम के साथ घटी.
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)