वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि नदी में चट्टान की आड़ में एक कछुआ छिपकर बैठा हुआ है. वहीं, नदी के पानी का बहाव काफी तेज है. इसी दौरान एक सांप बहते हुए चट्टान के पास आता है. लेकिन अगले ही पल जो कुछ भी होता है, उसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. कछुआ तेजी से चट्टान से निकलता है और पलक झपकते ही सांप को अपने मुंह में दबोच लेता है. वीडियो में कछुए की फुर्ती देखने लायक है.
, जब कछुए ने सांप को निगला जिंदा
कछुआ के इस बेहद चौंकाने वाले वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @unilad नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. यूजर ने हैरान होकर कैप्शन में लिखा है, मुझे तो अंदाजा भी नहीं था कि कछुआ सांप भी खा सकता है. वीडियो को अब तक 77 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. हालांकि, अधिकांश यूजर वीडियो देखकर हैरान परेशान हैं.
एक यूजर ने मजेदार तरह से रिएक्ट करते हुए कमेंट किया है, लो भैया…और मैं सोच रहा था कि कछुआ को पिज्जा पसंद है. वहीं, दूसरे का कहना है, कुछ कछुए बहुत शातिर होते हैं. ये उनमें से कोई एक होगा. एक अन्य यूजर ने लिखा है, जितनी तेजी से कछुए ने सांप पर अटैक किया वो देखकर ही मैं दंग रह गया हूं.
अपने ही साथी का पैर काटकर खा गया मगरमच्छ, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो