मगरमच्छ रातभर चारपाई के नीचे बैठा रहा
Viral Video: रातभर चारपाई के नीचे बैठा रहा मगरमच्छ, सुबह जब आंख खुली तो घर में मच गया हड़कंप, देखिए वीडियो
By -
जुलाई 27, 2023
0
Viral Video: रातभर चारपाई के नीचे बैठा रहा मगरमच्छ, सुबह जब आंख खुली तो घर में मच गया हड़कंप, देखिए वीडियो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भीरा थाना क्षेत्र के फुटहा गांव में एक घर के बेडरूम में चारपाई के नीचे मगरमच्छ रातभर बैठा रहा. घरवालों की जब सुबह नींद खुली तो उनकी नजर पड़ी. इसके बाद घर में हड़कंप मच गया. घर के सभी लोग जान बचाकर भागे. इसके बाद सूचना वन टीम को दी गई. वन टीम मौके पर नहीं आई, इससे पहले ही लोगों ने मगरमच्छ को बोरे में बंद कर नदी में छोड़ दिया. बारिश के बीच शारदा नदी में इन दिनों बाढ़ आई हुई है. इसी के चलते मगरमच्छ फुटहा गांव के रहने वाले लाला राम के घर में घुस गया.

एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ