अक्सर कुछ बच्चे काफी प्यारे और शरारती होते हैं. जो अपने बड़ों को अपनी बचकानी हरकतों और शरारतों से तंग करने के साथ ही उनका दिल जीतते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक छोटी बच्ची पत्नी पर कविता सुनाते नजर आ रही है. इस दौरान वह हम सभी के बचपन में सुनी हुई कविता 'मछली जल क रानी है' को मोडीफाई कर अपनी कविता सुनाते दिख रही है.
बच्ची ने सुनाई फनी कविता
वायरल हो रही वीडियो को इंस्टाग्राम के babynishka नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. अकाउंट के अनुसार इस वीडियो में नजर आ रही बच्ची का नाम निष्का जेठानी बताया गया है. वीडियो में दिख रही छोटी सी प्यारी बच्ची एक कविता सुनाती दिख रही है. जिस दौरान वह कहती है 'पत्नी घर की रानी है, जीवन उसका मनमानी है. काम बोलेगे तो डर जाएगी, शॉपिंग कराओगे तो खिल जाएगी.'
वीडियो को मिले 4 मिलियन व्यूज
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के साथ ही तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख 10 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और 4.6 मिलियन तकरीबन 46 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे देख लिया है. वीडियो को देख खुश हुए यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा सकते हैं. एक यूजर ने लिखा 'ये कितनी क्यूट है यार.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'सुपर क्यूट बच्चा.'
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ