स्टंट कर रहे दिल्ली पर्यटकों ने किसी तरह एसयूवी से निकलकर अपनी जान बचाई। उत्तराखंड में मानसून में आसमान से आफत बरस रही है। बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है तो नाले उफान पर आ गए हैं। मूसलाधार बरसात के बाद शहरों के बीच जलभराव की समस्या भी बढ़ गई है।
इसी के बीच, हरिद्वार के राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। घासीराम रपटे में आए तेज पानी की चपेट में ‘थार’ एसयूवी बह गई है। यह ‘थार’ एसयूवी दिल्ली के पर्यटकों की बताई जा रही है। बहते रपटे में पानी के तेज बहाव में ‘थार’ एसयूवी से दिल्ली पर्यटकों ने किसी तरह निकलकर अपनी जान बचाई है।
#Watch : हरिद्वार के राजा जी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में एक गाड़ी पानी के तेज बहाव के चपेट में आ गई। इसमें सवार पर्यटकों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। बाद में गाड़ी को भी बाहर निकाल लिया गया। #haridwar #video pic.twitter.com/BxCby6SlyA
— Hindustan (@Live_Hindustan) July 5, 2023
पर्यटकों ने एसयूवी के बहने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह कार को तेज रपटे से बाहर निकाला। पुलिस ने चिंता जताई कि चेतावनी जारी करने के बाद भी दिल्ली, एनसीआर, यूपी सहित अन्य राज्यों के पर्यटक मान नहीं रहे हैं। भारी बारिश के बाद उफनते नालों में पर्यटकों द्वारा अपनी गाड़ियों को ले जाया जा रहा है।
उधर, पुलिस ने चेतावनी दी है कि उफनते रपटे या नदियों में गाड़ी लेजाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के पर्यटकों ने गंगा नदी में अपनी ‘थार’ एसयूवी उतार दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दिल्ली पर्यटकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की थी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ