सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस जुगाड़ू वीडियो (Social Media Viral Video) में आप एक महिला और उसके बेटे को देख सकेंगे, जिसमें वह मोमो बनाने के लिए रोटी बेलती है, फिर उसका बेटा अपना मुंह खुला रखता है, जिसमें वह रोटी को फसाती है और फिर मसाला भरकर उसका शेप तैयार कर लेती है। ऐसे में उसका मोमो रेडी हो जाता है।
मोमो बनाने की निंजा टेक्निक का वायरल वीडियो
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे में यूजर्स का कहना है कि इस महिला को ये आइडिया किसने दिया भाई। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि मोमो इस तरीके से बनता है, आज मुझे पहली बार पता चला। इस वीडियो पर अब तक 4 लाख 19 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और इसे काफी बार शेयर भी किया जा चुका है। इस वीडियो को 'nunkwin_0fficial' नाम के अकाउंट से शेयर किया है। तो ये वीडियो (Trending Video) आपको कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।