Viral Video: अजगर ने बकरी को निगल तो नही पाया, लेकिन जकड़कर ले ली जान, देखें खौंफनाक वीडियो

Digital media News
By -
1 minute read
0
Viral Video: अजगर ने बकरी को निगल तो नही पाया, लेकिन जकड़कर ले ली जान, देखें खौंफनाक वीडियो

  कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक अजीब घटना घटी. कड़ाबा तहसील के ऐत्तूर गांव में एक अजगर ने करीब 45 किलो वजनी नर बकरी को पकड़कर उसे मार दिया. हालांकि, अजगर बकरी को निगलने में असमर्थ था. बकरी एक स्थानीय जॉर्जकुट्टी की थी. स्थानीय वन अधिकारियों ने कहा कि अजगर ने बकरी का सिर निगल लिया लेकिन जानवर के शरीर के बाकी हिस्से को निगलने में असमर्थ रहा. उन्होंने बताया कि बकरी की मौत दम घुटने से हुई है. उन्होंने बताया कि अजगर मृत बकरी को वहीं छोड़कर वापस जंगल में चला गया. Little Boy Plays With Giant Cobra: विशाल कोबरा के साथ खेलता दिखा छह साल का बच्चा, शॉकिंग वीडियो वायरल।

अजगर के दांत बड़े और नुकीले होते हैं और ये दुनिया के सबसे शक्तिशाली सांपों में से एक हैं. अजगर शीर्ष शिकारी होते हैं. वे 20 फीट से अधिक लंबे हो सकते हैं और सैकड़ों पाउंड वजन के हो सकते हैं. भारतीय अजगर को काली पूंछ वाले अजगर, भारतीय रॉक अजगर और एशियाई रॉक अजगर के नाम से भी जाना जाता है और यह देश के कई हिस्सों में पाया जाता है.


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)