Viral Video: 16 लाख रूपये खर्च कर जापानी शख्स बना 'मानव कुत्ता', देखें वीडियो, जानिए कौन हैं ये अजूबा शख्स

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: 16 लाख रूपये खर्च कर जापानी शख्स बना 'मानव कुत्ता', देखें वीडियो, जानिए कौन हैं ये अजूबा शख्स First Human Dog: एक जापानी शख्स (Japanese Man) को कुत्ता बनना था इसलिए उसने 20 हजार डॉलर खर्च किए और मानव कुत्ता (Human dog) बन गया. कुत्ता बनने के बाद पहली बार उसे सार्वजनिक तौर पर टहलते हुए देखा गया. दरअसल, टीवी विज्ञापनों और फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम बनाने वाली जापानी कंपनी जेपेट (Zeppet) ने एक शख्स के लिए अति-यथार्थवादी कुत्ते का कॉस्ट्यूम (Hyper-Realistic Dog Outfit) बनाया है, जिसे तैयार करने में कंपनी को करीब 40 दिन लगे हैं. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि कोली डॉग की तर्ज पर इस कॉस्ट्यूम को डिजाइन किया गया है, जो चार पैरों पर चलने वाले असली कुत्ते जैसा दिखता है. मानव कुत्ता बनकर सार्वजनिक तौर पर टहलने के वीडियो को शख्स ने अपने यूट्यूब चैनल आई वांट टू बी एन एनिमल नाम से शेयर किया है, जिसे एक मिलियन से भी अधिक बार देखा गया है.

बताया जा रहा है कि इस वीडियो को एक साल पहले ही शूट किया गया था, लेकिन हाल ही में अपलोड किया गया है. इसे जर्मन टीवी स्टेशन आरटीएल द्वारा एक साक्षात्कार के हिस्से के रूप में शूट किया गया था. वीडियो के साथ सबटाइटल में लिखा है- मैं एक कोली बन गया, एक जानवर बनने का सपना पूरा हुआ, जिसें मैंने बचपन से देखा था. वीडियो में टोको को गले में पट्टा डालकर सैर के लिए ले जाते हुए देखा जा सकता है. मानव कुत्ता पार्क में अन्य कुत्तों को सूंघता है और जानवरों की तरह फर्श पर लोटता है. Dog Attacks Small Boy तेलंगाना में आवारा कुत्तों ने बच्चे पर किया हमला, सड़क पर घसीटा, देखें दर्दनाक वीडियो


पिछले साल, टोको ने डेली मेल से बातचीत की और बताया कि उसने मानव कुत्ता बनने का फैसला क्यों किया. उसने कहा कि मैं नहीं चाहता था कि मेरे इस शौक के बारे में लोगों को पता चले, खासकर उन्हें, जिनके साथ मैं काम करता हूं. उन्हें लगता है कि यह अजीब है कि मैं कुत्ता बनना चाहता हूं, इसलिए मैं अपना असली चेहरा नहीं दिखा सकता. इसके साथ ही उसने बताया कि मैं एक जानवर बन गया, इस बात को जानकर मेरे दोस्त और परिवार वाले काफी हैरान हो गए थे.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)