बैटरी में आग लगने से हादसा
इस कोच में करीब 36 यात्री सवार थे जिन्हें सुबह 7 बजे कुरवाई कैथोरा में ट्रेन रोककर नीचे उतारा गया। कोच की बैटरी में आग लगने से यह हादसा हुआ।
भारतीय रेलवे ने बताया कि कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझा दी है। आग केवल बैटरी बॉक्स तक ही सीमित थी और आग बुझाने के बाद इलेक्ट्रिकली आइसोलेशन किया जा रहा है और जल्द ही ट्रेन शुरू हो जाएगी।
#Sagar
— Achyut Kumar Dwivedi (@dwivediachyut41) July 17, 2023
वंदे भारत ट्रेन के सी-14 कोच में बीना स्टेशन के पास लगी आग
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी ट्रेन
कोच में करीब 36 यात्री थे सवार
कुरवाई कैथोरा में ट्रेन रोककर यात्रियों को उतारा गया नीचे
कोच की बैटरी में आग लगने से हुआ हादसा#VandeBharatExpress pic.twitter.com/e0TUXIX8ZI
अचानक धुआं निकला और आग लग गई
जानकारी अनुसार गाड़ी संख्या 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई। बीना के पहले 7 बजकर 10 मिनट के आसपास कुरवाई कैथोरा स्टेशन के समीप ट्रेन के सी 14 कोच के नीचे से अचानक धुआं निकला और आग लग गई। आग देख ट्रेन रोकी गई।
आग की खबर से ट्रेन में अफरातफरी मच गई और लगभग सभी यात्री सामान सहित ट्रेन से बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन में 36 यात्री थे। आग कोच के नीचे लगी बैटरी में लगी थी। ट्रेन में आग देखकर आसपास से ग्रामीण दौड़े और बीना नगरपालिका से फायर ब्रिगेड बुलाई गई। जो साढ़े आठ बजे तक पहुंची। बीना स्टेशन से दुर्घटना राहत यान को मौके के लिए रवाना किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ