PM Kisan: सरकार का बड़ा ऐलान,28 जुलाई को आएगी पीएम किसान की 14वीं किस्त, कई करोड़ किसानों के खाते में आयेंगे 2-2 हज़ार

Digital media News
By -
2 minute read
0
PM Kisan: सरकार का बड़ा ऐलान,28 जुलाई को आएगी पीएम किसान की 14वीं किस्त, कई करोड़ किसानों के खाते में आयेंगे 2-2 हज़ार PM Kisan 14th Installment Date 28 July: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों (Pm Kisan Yojna) के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। करोड़ों किसानों के खाते में इसी महीने 14 वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। सरकार की तरफ से 14वीं किस्त की तारीख तय कर दी गई है। सरकारी बेवसाइट PM Events के मुताबिक, 28 जुलाई को देश के करीबन 9 करोड़ किसानों के खाते 2 हजार रुपये की राशि भेजी जाएगी। 

पीएम मोदी करेंगे ट्रांसफर

सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 28 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर के 8.5 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी DBT के जरिए 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के नागौर जिले में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त ट्रांसफर करने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें पीएम मोदी (PM Modi) स्वयं बटन दबाकर ऑनलाइन किसानों के खाते में पैसा भेजेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान भी शामिल होंगे। बता दें पीएम किसान योजना की 13 वीं किस्त 27 फरवरी को कर्नाटक से जारी की गई थी।

पीएम किसान योजना के फायदे

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी कि पीएम किसान के तहत सरकार सभी पात्र किसानों को 6,000 रुपये सालाना दिए जाते हैं। सरकार इसे तीन किस्तों में देती है। यह पैसा सीधा किसानों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किया जाता है। हाल ही में पीएम किसान पोर्टल पर फॉर्मर्स कार्नर में ही एक और सुविधा जोड़ी गई है। इसके बाद अब लाभार्थी अपने मोबाइल पर PM Kisan Mobile App डाउनलोड कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)