ट्विटर की पहचान अब तक नीली चिड़िया रही थी लेकिन अब इसका लोगो बदल दिया गया है. ट्विटर का नया लोगो अब एक्स (X) होगा. ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा है कि अब X.com ओपन करने से ट्विटर ओपन हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा है कि अब ट्विटर को X कहा जा सकता है क्योंकि सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. फिलहाल Twitter.com से भी पेज रीडायरेक्ट हो जाएगा लेकिन यह डोमेन कब तक काम करेगा, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. नए बदलावों के साथ स्पष्ट हो गया है कि ट्विटर के मालिक ने ब्रांड को खत्म करने की तैयारी पूरी कर ली है और इसे अब नए कलेवर और पहचान के साथ आगे ले जाया जाएगा.
Twitter के लोगो और नाम के साथ अब नया URL (X.com) भी आ गया है. X लाने के पीछे इसके मालिक एलन मस्क का पूरा प्लान है. उन्होंने ट्विटर डील के लिए भारी-भरकम कीमत चुकाई है और अब वह मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं. उनका उद्देश्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पहले की तुलना में कहीं ज्यादा रेवेन्यू बनाना है. लंबे समय से ट्विटर नुकसान में चल रहा था और उन्हें उस नुकसान की भरपाई कर इसे फायदे का सौदा बनाना है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ