Motihari: रक्सौल बॉर्डर से 2 चीनी नागरिक हुए गिरफ्तार, अवैध रूप से भारत में कर रहे थे प्रवेश...

Digital media News
By -
2 minute read
0
Motihari: रक्सौल बॉर्डर से 2 चीनी नागरिक हुए गिरफ्तार, अवैध रूप से भारत में कर रहे थे प्रवेश...

*मोतिहारी* पाकिस्तान से अनाधिकृत रुप से भारत में आई सीमा हैदर का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि बिना वैध वीजा के भारतीय सीमा में प्रवेश करते दो चीनी नागरिकों को इमीग्रेशन ऑफिसर ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों चीनी नागरिक दूसरी बार अवैध रुप से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. इन दोनों को इसी महीने दो जुलाई को पहली बार नेपाल बॉर्डर पार कर भारत में प्रवेश करने के दौरान पकड़ा गया था. 

*दोनों चीनी नागरिक पुलिस हिरासत में:*

 उस समय कई घंटों की पूछताछ के बाद दोनों को वापस भेज दिया गया था लेकिन शनिवार शाम को दोबारा भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान पकड़ लिया गया. उसके बाद इन दोनों को लेकर संदेह गहराने लगा हैं. केंद्रीय एजेंसियों ने कई घंटों की पूछताछ की और उसके बाद दोनों को रक्सौल के हरैया ओपी को सौंप दिया है. 

*28 जून को नेपाल के वीरगंज आए थे दोनों:*

 आव्रजन अधिकारियों (इमीग्रेशन ऑफिसर) से मिली जानकारी के अनुसार 28 जून को दो चीनी नागरिक वीरगंज आए और दो जुलाई को रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कस्टम ऑफिस के पास दोनों को पकड़ा गया. जिनके पास पासपोर्ट था लेकिन भारत में आने का वैध वीजा नहीं था. जिन्हें आव्रजन ऑफिस लाया गया और उनसे अधिकारियों के अलावा सीमा पर तैनात तमाम एजेंसियों ने पूछताछ की.

*पहले भी की थी अवैध रूप से प्रवेश की कोशिश:*

 घंटों की पूछताछ के बाद दोनों चीनी नागरिकों के बिना वैध कागज के भारत में पहली बार इंट्री करने के प्रयास के कारण उनके पासपोर्ट पर इंट्री रिफ्यूज्ड करके चेतावनी देकर उन्हें वापस नेपाल भेज दिया गया था लेकिन इन दोनों चीनी नागरिकों को नेपाल से दोबारा भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय बीती शाम इमीग्रेशन ऑफिसर ने पकड़ लिया.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)