मौत की REEL...फ्लाईओवर से फिसली बाइक, 30 फीट ऊपर से JE के सिर पर गिरी, मौके पर ही मौत, जानिए पूरा मामला...

Digital media News
By -
1 minute read
0
मौत की REEL...फ्लाईओवर से फिसली बाइक, 30 फीट ऊपर से JE के सिर पर गिरी, मौके पर ही मौत, जानिए पूरा मामला...

वाराणसी से एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक कपल

के रील बनाने के चक्कर में 25 साल के जूनियर इंजीनियर की जान चली |गई. दरअसल फ्लाईओवर पर एक युवक और युवती मोटराइकिल पर रील बना रहे थे. तभी उनकी बाइक 30 फीट नीचे JE के सिर पर गिर गई, मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक सर्वेश वाराणसी के चोलापुर थाना के गंजारी गांव का रहने वाला था और प्रयागराज में उत्तर-मध्य रेलवे जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात था. पुलिस ने FIR दर्ज कर रील बना रहे युवक-युवती की तलाश में जुटी है.

JE के सिर पर 30 फीट ऊपर से गिरी बाइक इस मामले पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष सिंह ने | बताया कि थाना शिवपुर के चांदमारी इलाके में फ्लाईओवर है. दो रोड के बीच में खाली जगह पर एक युवक और युवती रील बना रहा थे. इस दौरान रिंगरोड के ऊपर से उनकी बाइक नीचे जा गिरी और उसकी चपेट में एक युवक के आने से उसकी मौत हो गई.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)