Rajasthan: हुआ ट्रेन हादसा,मालगाड़ी के 2 डब्बे पटरी से उतरी, टल गया बड़ा हादसा, ये 7 से ज्यादा ट्रेनें रद्द देखें लिस्ट...

Digital media News
By -
1 minute read
0
Rajasthan: हुआ ट्रेन हादसा,मालगाड़ी के 2 डब्बे पटरी से उतरी, टल गया बड़ा हादसा, ये 7 से ज्यादा ट्रेनें रद्द देखें लिस्ट... राजस्थान के जयपुर फुलेरा रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसा हीरानोदा और जोबनेर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ. घटना सुबह करीब 5 बजे की है. जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे.

जयपुर फुलेरा रेलवे लाइन पर एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए. लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. जेन पालगे की वजह से एक बड़ा हादसा तो टल गया, लेकिन मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने के कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ है. हादसा आसलपुर-जोबारने और हिरनोदा स्टेशन के बीच अप लाइन पर हुआ. रेल यातायात को फिर से सुगम बनाने के लिए बहुत तेजी से काम चल रहा है। वहीं, मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं.

इतनी ट्रेनें रद्द रहेंगी

इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. एक बड़ा हादसा टल गया. इस दुर्घटना के कारण कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं, जिनमें ट्रेन नंबर 19735, जयपुर-मारवाड़, ट्रेन नंबर 19736, मारवाड़-जयपुर, 22977, जयपुर-जोधपुर, 22978, जोधपुर-जयपुर, ट्रेन नंबर 09605, अजमेर-जयपुर, 19719 शामिल हैं। , जयपुर-सूरतगढ़।, ट्रेन नंबर 09606, जयपुर-अजमेर रद्द
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)