Praveen Kumar: क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार को कैंटर ने मारी टक्कर, गाड़ी बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे...

Digital media News
By -
2 minute read
0
Praveen Kumar: क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार को कैंटर ने मारी टक्कर, गाड़ी बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे...  भारतीय विकटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद अब एक और पूर्व भारतीय क्रिकेटर का रोड एक्सीडेंट हो गया। बता दें भारत के पूर्व स्टार गेंदबाज प्रवीण कुमार की कार का मेरठ जाते वक्त 4 जुलाई को एक्सीडेंट हो गया। प्रवीण अपने बेटे के साथ पांडव नगर से मेरठ जा रहे थे तभी रात करीब 9:30 बजे एक तेज रफ्तार से आते ट्रक ने उनकी लैंड कोवर कार को टक्कर मार दी। घटना में प्रवीण की कार बुरी तरह नष्ट हो गई। कार में बैठे प्रवीण कुमार की कोहनी में चोट आई वहीं उनके बेटे को भी हल्की फुल्की चोटें आई हैं। फिलहार एक अस्पताल में प्रवीण का इलाज किया जा रहा है।

एक्सीडेंट के बाद क्या बोले प्रवीण -

इस भयानक एक्सीडेंट के बाद पूर्व गेंदबाज प्रवीण कुमार ने कहा कि 'एक्सीडेंट खतरनाक हो सकता था लेकिन भगवान की दया से हम बच गए। मैं अपने बेटे को छोड़ने के लिए जा रहा था, तभी रात 09:30 बजे के आसपास एक ट्रक ने मेरी कार को पीछे से टक्कर मार दी। अच्छा हुआ कार बड़ी थी, तो हम बच गए, हमें ज्यादा चोटें भी आ सकती थीं, पहले मुझे लगा कि मेरी कार का सिर्फ बंपर टूटा है, लेकिन मेरी कार बुरी तरह स टूट गई है।

पहले भी हो चुका है प्रवीण का एक्सीडेंट -

इससे पहले भी एक बार प्रवीण कुमार का कार एकस्सीडेंट हो चुका है, बात 2007 की है जब जीप कार से उनका एक्सीडेंट हो गया था, बता दें 2007 में ही प्रवीण कुमार ने भारत के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था।

5 साल पहले संन्यास ले चुक हैं प्रवीण कुमार -

प्रवीण कुमार उत्तर प्रदेश के मेरठ के ही रहने वाले हैं, वे घरेलू क्रिकेट यूपी की टीम से ही खेला करते थे, नई गेंद को दोनों तरफ स्विग कराने के लिए प्रवीण जाने जाते थे। उन्होने साल 2018 में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। प्रवीण ने भारत की ओर से खेलते हुए 6 टेस्ट मैचों में 27, वनडे में 68 मैचों में 77 और 20 टी20 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं बल्कि IPL में भी प्रवीण कुमार कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)