Motihari: पीपरा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर एक शराब कारोबारी को छुड़ाया, करीब एक दर्जन ग्रामीण गिरफ्तार
मोतिहारी।
पीपरा थाना के सरीयतपुर तुरहा टोली में पुलिस टीम पर हमला..
पुलिस टीम पर हमला कर पकड़े गए एक शराब कारोबारी को छुड़ाया..
शराब के लिए छापेमारी करने गई पुलिस की टीम...देर रात भारी संख्या में पहुँची पुलिस ने करीब एक दर्जन ग्रामीणों को लिया है हिरासत में.....
ब्रेकिंग।
मोतिहारी।
आपसी बर्चस्व में दो पक्षों के बीच हुई झड़प।जम कर चली इट-पत्थर और गोली। ऐक को लगी गोली।पुलिस कारवाई में जुटी।शिकारगंज थाना क्षेत्र के अम्बरीया गाँव की है घटना।