Motihari: कथित जहरीली शराब काण्ड मामले में एक वार्ड सदस्य सहित तीन गिरफ्तार, उधर जय भारत होटल के दो कर्मी भी शराब के साथ पकड़ाए।
मोतिहारी
कथित जहरीली शराब काण्ड मामले में एक वार्ड सदस्य सहित तीन गिरफ्तार....*गिरफ्तार लोगो मे शराब पिलाने वाला वार्ड सदस्य पप्पू यादव और शराब कारोबारी विनोद सहनी है शामिल*....मृतक उमेश पटेल की पत्नी के आवेदन पर हुई है गिरफ्तारी....आवेदन में पप्पू यादव पर शराब पिलाने का लगा है आरोप...सदर अस्पताल में ईलाज करवाने वाले विशम्भर प्रसाद की माने तो उसने भी उमेश पटेल के साथ कम मात्रा में पिया था शराब।
ब्रेकिंग
मोतीहारी।
जय भारत होटल के दो कर्मी शराब के साथ पकड़ाए।
रघुनाथपुर से पकड़े गए है दोनो कर्मी।
कारोबारी के यहां से शराब खरीदकर ला रहे थे अपने आवास।
पकड़े गए कर्मी पश्चिम बंगाल के है रहने वाले।
रघुनाथपुर पुलिस ने दोनो को भेजा जेल।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ