Motihari: विधायक श्यामबाबू यादव पर हत्या का एफआईआर पीपरा थाना में हुआ दर्ज, आज सुबह पीपरा में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हुई थी हत्या.
मोतिहारी
पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव पर हत्या का एफआईआर पीपरा थाना में हुआ दर्ज....हत्या करने और करवाने का आरोप विधायक और डॉ संजय सहित अन्य पर लगा है.....आज सुबह पीपरा में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हुई थी हत्या....मृतक ने मरने से पहले विधायक का नाम लेते हुए अपने बयान का वीडियो बनाकर मोबाइल में रखा था......सूत्रों की माने तो सुबह जब टहलने निकले थे मृतक तब उन्हें एक गाड़ी पर उठाया गया था फिर हुई थी हत्या।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ