*बंजरिया*
थाना क्षेत्र के चैलाहा एनएच के बगल से पुलिस ने एटीएम काटने में प्रयोग होने वाली सामग्री बरामद की है। जिससे पुलिस का कान खड़े हो गए है। जिसे मझौलिया में बुधवार रात एटीएम से हुए दो लाख चौहत्तर हजार लूट कांड से जोड़ कर देखा जा रहा है। पुलिस इस दिशा में जांच भी शुरू कर दी है। सूचना पर मझौलिया इंस्पेक्टर अभय सिंह ने आकर बरामद सामान का निरीक्षण किया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर चैलाहा से एक गैस सिलेंडर, एक खंती, ग्लब्स चार पीस, एक पेचकस, एक घन, एक पांच लीटर का गैस सिलेंडर, सीसीटीवी कैमरा बंद करने वाला स्प्रे का खाली डब्बा, एक रिंच, गैस कटर, पांच लाल कुर्ता, पांच लाल गमछा बरामद किया है। बदमाश लूट के बाद सुनसान जगह पर अपना सारा सामान फेंक कर चले गए। पुलिस मामले का वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है।