*मोतिहारी*
चोरी के पांच हजार रुपए बरामद, पूछताछ के बाद भेजा जाएगा जेल
नगर थाना क्षेत्र के ज्ञानबाबू चौक स्थित राजकुमार इंटरप्राइजेज दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने 2.25 लाख रुपए की चोरी कर ली। सूचना पर पहुंचे दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से एक बदमाश की पहचान की। जिसे चोरी किए गए रुपए में से पांच हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में थाना क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ला निवासी राजकुमार के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। कहा है कि शुक्रवार की अहले सुबह उसे सूचना मिली कि उसके दुकान में संध कटा हुआ है।
सूचना पर जब वह पहुंचा तो छानबीन के दौरान देखा कि दुकान के गल्ला में रखा 2.25 लाख रुपए गायब था। जिसके बाद उसे दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा। जिसमे दुकान में घुसे थाना क्षेत्र के तेलियापट्टी मोहल्ला निवासी अनुराग कुमार की पहचान हुई। जिसके बाद वह अन्य लोगों के साथ अनुराग कुमार के घर पहुंचा। जहां सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद उसने दुकान में चोरी करने की बात स्वीकार किया। उसने बताया कि उसके साथ तेलियापट्टी मोहल्ला निवासी लड्डू कुमार भी शामिल था, जो दुकान के बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था।
पूछताछ में उसने बताया कि लड्डू को फिलहाल उसने चोरी के रुपए में से पांच हजार रुपए हिस्सा दिया है। बाद में बाकी बचे रुपए का बंटवारा करने की बात कही। उसके पास से दुकान में चोरी किए गए रुपए में से पांच हजार रुपए बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच हजार रुपए बरामद करते हुए अनुराग कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।