जो लिंडनर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 72 लाख फॉलोअर थे. लिंडनर अपने फैंस को फिट रहने की टिप्स दिया करते थे. जो की हाइट करीब 6 फुट की थी और वजन करीब 100 किलो के आस पास. जो की नेटवर्थ करीब 2.5 मिलियन डॉलर थी.
'WC 2023 के लिए इस बॉलर पर रखो नजर..' सौरव गांगुली ने किस गेंदबाज को लेकर कहा ऐसा?
जो की गर्लफ्रेंड ने जताया दुख
लिंडनर एक सोशल मीडिया स्टार इमा पीच के साथ रिलेशनशिप में थे. उनकी मौत के बाद इमा ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया. उनके पोस्ट से पता चलता है कि वह डिप्रेशन में चली गई है. जो की मौत उनके लिए सदमे से कम नहीं है. बता दें कि इमा भी एक बॉडी बिल्डर है. जो थाईलैंड की है. वह फिटनेस के लिए ऑनलाइन कोचिंग देती है.
जो लिंडनर यूट्यूब पर भी एक्टिव थे. जहां उनके 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे. वह समय समय पर फिटनेस की वीडियो अपने चैनल पर पोस्ट किया करते थे. जो की कई ब्रांडेड कंपनियों के साथ भी डील थी. उन्होंने प्राइमवाल लैब्स, फादर सास मेंसवियर और वेंक्विश एथलीट के साथ पार्टनरशिप की हुई थी.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ