Headlines: पढ़िए एक नजर में देश-राज्यों से 19 जुलाई 2023 आज की सभी बड़ी खबरें...

Digital media News
By -
2 minute read
0
Headlines: पढ़िए एक नजर में देश-राज्यों से 19 जुलाई 2023 आज की सभी बड़ी खबरें...

      *19- जुलाई- बुधवार*

                    👇
*==============================*

*1* NDA की बैठक में पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, 'जब गठबंधन भ्रष्टाचार पर आधारित हो तो वो देश को नुकसान करता है'

*2* पीएम ने कहा कि हमारे देश में राजनीतिक गठबंधनों की एक लंबी परंपरा रही है, लेकिन जो भी गठबंधन नेगेटिविटी के साथ बने वह कभी भी सफल नहीं हो पाए. कांग्रेस ने 90 के दशक में देश में अस्थिरता लाने के लिए गठबंधनों का इस्तेमाल किया. कांग्रेस ने सरकारें बनाईं और सरकारें बिगाड़ीं

*3* पीएम मोदी ने कहा कि NDA के 25 वर्षों की इस यात्रा के साथ एक और संयोग जुड़ा है. ये वह समय है, जब हमारा देश आने वाले 25 वर्षों में एक बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कदम बड़ा रहा है. ये लक्ष्य विकसित भारत का है, आत्मनिर्भर भारत का है

*4* पीएम मोदी ने आगे कहा कि एनडीए के लिए राष्ट्र पहले है, राष्ट्र की सुरक्षा पहले है, प्रगति पहले है और लोगों का सशक्तिकरण पहले है. एक तरह से NDA अटल जी की एक ओर विरासत है जो हमें जोड़े हुए है. NDA के निर्माण में आडवाणी जी ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई थी और वो आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं

*5* 2024 लोकसभा चुनाव में NDA को UPA नहीं INDIA देगा टक्कर, विपक्षी गुट को मिला नया नाम; जानिए क्या है फुल फॉर्म,विपक्ष गुट का नाम इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्ल्युसिव एलायंस करने की घोषणा की गई है।

*6* विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA, खड़गे ने ऐलान किया; बोले- 11 लोगों की समन्वय समिति बनेगी, अगली बैठक मुंबई में होगी

*7* मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

*8* सोनिया गांधी और राहुल गांधी की फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग

*9* राजस्थान में नागौर के खरनाल में पीएम मोदी की रैली रद्द,अब 27 जुलाई को सीकर में जनसभा करेंगे पीएम मोदी,

*10* विपक्षी दलों की बैठक में उद्धव ठाकरे बोले- 'एक फिल्म आई थी मैं हूं ना, उसी तरह हम हैं ना...डरो मत

*11* भाजपा नेता किरीट सोमैया के आपत्तिजनक वीडियो पर बवाल, फडणवीस को पत्र लिख बोले- फर्जी है

*12* 45 साल बाद पानी में डूबीं ताजमहल की दीवारें, राजकोट में कई वाहन डूबे, हिमाचल में बाढ़ से 4700 करोड़ का नुकसान

Source: digital media 
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)