फिलहाल आग कैसे लगी अभी तक वजहों का पता नहीं चल पाया है. राहत वाली है कि अब तक किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है. लेकिन आग काफी भीषण है. क्योंकि वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की पलटे ऊपर तक उठ रही है.#WATCH | Delhi | Fire breaks out in a shoe factory in Udyog Nagar. Fire tenders are present at the spot, fire fighting operations are underway. Details awaited. pic.twitter.com/3jTKCRJhK7
— ANI (@ANI) July 30, 2023
Delhi: दिल्ली के उद्योग नगर में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर, देखें वीडियो
By -
जुलाई 30, 20231 minute read
0
Delhi: दिल्ली के उद्योग नगर में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर, देखें वीडियो Delhi Shoe Factory Fire देश की राजधानी दिल्ली के उद्योग नगर में एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने के बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को मिलने के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.