Delhi: 'बार-बार रेप से तंग आ चुकी थी महिला, चाकू से गोद-गोदकर युवक को उतार डाला मौत के घाट, महिला ने बयां की पुरी दास्तां...

Digital media News
By -
1 minute read
0
Delhi: 'बार-बार रेप से तंग आ चुकी थी महिला, चाकू से गोद-गोदकर युवक को उतार डाला मौत के घाट, महिला ने बयां की पुरी दास्तां Delhi Murder: दिल्ली की उफनती हुई यमुना को देखने एक महिला ने अपने रिश्तेदार को बुलाया और धारदार हथियार से गर्दन और पेट में वार कर लहूलुहान कर जान ले ली। इस काम में उसकी मदद महिला की सहेली के पति ने की। हत्या के बाद युवक की शर्ट उतारकर उत्तरपूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क के पास बेला फार्म में एक दीवार के पीछे फेंक दिया और भाग गए।

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्याकांड से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने इलाके के लगभग 20 सीसीटीवी कैमरे स्कैन किए तो आरोपियों की करतूत से पर्दा हटा। पूछताछ में बयां की रेप की कहानी...

सीसीटीवी में घटनास्थल के पास दो संदिग्ध लोग नजर आए। उप पुलिस आयुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय टिर्की बताया कि पुलिस ने महिला और उसके सहयोगी को उठाया और कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें महिला टूट गई और अपना जुर्म कबूला। महिला ने बताया कि जनवरी में बीमारी के कारण अपने पति की मौत हो गई थी। उसके बाद रिश्तेदार ने उसके साथ बार-बार रेप किया। वह बदला लेना चाहती थी और उस हैवान से छुटकारा चाहती थी। इस काम में सहेली के पति ने मदद करने के लिए हामी भर दी।

कौन था मृतक?

पुलिस को रविवार सुबह 8.34 बजे बेला फार्म में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। मृतक 30 साल के व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के कासगंज के निवासी के रूप में हुई। गर्दन और पेट पर धारदार हथियार के वार थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)