Delhi: बाढ़ के बीच दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर, जान लीजिए क्या हैं ट्रैफिक पुलिस की नई एडवाइजरी...

Digital media News
By -
2 minute read
0
Delhi: बाढ़ के बीच दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर, जान लीजिए क्या हैं ट्रैफिक पुलिस की नई एडवाइजरी... Delhi News: यमुना जल स्तर कम होने के बाद शासन प्रशासन की तरफ से स्थिति को नियंत्रण करने को लेकर अपने प्रयास को तेज कर दिया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें वाहनों के आवागमन को लेकर बंद किए गए मार्ग को फिर से खोल दिया गया है. निश्चित ही दिल्ली के इन प्रमुख मार्ग पर फिर से गाड़ियों का आवागमन शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी. क्योंकि अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोगों को वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ता था. जहां भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी जा रही थी.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें शांतिवन से गीता कॉलोनी की तरफ आने जाने वाले रास्तों पर ऑटो, कार व छोटे वाहनों को गुजरने की अनुमति दे दी गई है. लेकिन अभी शांतिवन से राजघाट और ISBT की तरफ जाने वाली गाड़ियों पर रोक जारी रहेगी. इसके अलावा चंदगीराम अखाड़ा से आईपी कॉलेज जाने वाले महात्मा गांधी मार्ग पर भी आवागमन को शुरू कर दिया गया है. इसके साथ महात्मा गांधी मार्ग से वजीराबाद फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले वाहनों के साथ भी अब यात्री भी गुजर सकेंगे. आने वाले समय में दिल्ली के सड़कों पर पानी कम होने के बाद अन्य बंद पड़े मार्ग को भी खोल दिया जाएगा. बाढ़ के बढ़ते पानी को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को लेकर एडवाइजरी जारी की थी.

अब सामान्य गति से चलेगी दिल्ली मेट्रो
यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद राजधानी के सड़क मार्ग के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो ट्रेन की गति पर भी इसका असर पड़ा था. दिल्ली मेट्रो की तरफ से भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो अब पुल से अपने सामान्य गति से गुजरेगी इससे पहले बढ़ते यमुना के जलस्तर को देखते हुए पुल से गुजरने के दौरान मेट्रो की गति को धीमा करने का फैसला लिया गया था.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)